पौधों की करें बच्चों की तरह देखभाल : डीएम

हरेला पर्व में जनपद में 3.5 लाख पौधों का किया जाएगा रोपण।
वन, कृषि, उद्यान, आजीविका , ग्राम्या, रिलायंस द्वारा किया जाएगा रोपण।
ऊखीमठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हरेला पर्व की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि पौधों का रोपण मात्र उद्देश्य नही होना चाहिए, बल्कि पौधें सुनियोजित तरीके से लगाए जाय जिससे शतप्रतिशत जीवित रहे। विभाग फलदार, चारापत्ती व छायादार पौधों के रोपण से पूर्व तीन दिन के भीतर पौधों की स्थिति का निरीक्षण, 10 जुलाई से पूर्व गड्ढे खुदान का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निजी तथा सार्वजनिक भूमि पर लगाये जाने वाले पौधों की पूर्ण जानकारी हो व ग्रामविकास अधिकारी के माध्यम से मॉनिटरिंग व प्रतिमाह पौधों के सर्वाइवल की स्थिति की रिपोर्ट मंगाई जाए।


जिलाधिकारी ने कहा कि जिन प्रवासियों के द्वारा अपनी क्वारन्टीन अवधि में विशेष कार्य किये गए है यथा- स्कूल में पेंट, बागवानी आदि, उन समस्त प्रवासियों की सूची ग्राम निगरानी समिति से मंगाई जाय व सभी को गुणवत्ता युक्त सब्जी के बीज किट उपलब्ध कराई जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने रोड एजेंसियों को 05 से 16 जुलाई तक सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस अवधि में सड़क निर्माणदाई संस्थाओं को समस्त नालियों की सफाई व झाड़ी काटने के निर्देश दिये जिससे बरसात में बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके।
इस अवसर पर डीएफओ वैभव कुमार, सीडीओ मनविंदर कौर,पीई मोहन सिंह नेगी, रिलायंस से प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *