देहरादून में बनने वाले विस भवन का विरोध करेगा उक्रांद

देहरादून।  उक्रांद ने देहरादून में विस भवन बनाने का विरोध किया है। दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि राज्य में दो विस भवन पहले से ही है। इसके बावजूद रायपुर  एक और विस  भवन बनाने का फैसला  राज्यहित में नहीं है। दल ने कहा कि राज्य की भाजपानीत सरकार अपनी राज्यविरोधी आचरण के अनुसार तीसरी विधानसभा भवन का निर्माण देहरादून रायपुर में करने जा रही है। जबकि राज्य की अस्थायी राजधानी में विधानभवन पहले से ही है तो नया भवन बनाने की जरूरत क्यों न पड़ी। दल ने कहा कि   गैरसैंण भराड़ीसैण में भी भव्य विधानसभा भवन है, लेकिन  इसके बावजूद सरकार 25 करोड़ ख़र्च करके देहरादून में नया विस बनाने जा रही है, जो कि कतई न्याय संगत नहीं। उक्रांद सरकार के इस  फैसले का विरोध करेगा। दल ने कहा कि सरकार कर्जे में डूबी हुई है।कर्मचारियों को वेतन देने के लिये बैंक व खुले बाजार से कर्जा ले रही है,  बैंक का  ब्याज  चुकाने के लिये ऋण ले रही है।  इतनी तंगहाली के बावजूद सरकार लगातार फिजूलखर्ची पर धन खर्च कर रही है । विभागों में खर्चे कम होने की जगह पूरा कर रहे हैं।  उदाहरण के तौर पर देहरादून नगर निगम भवन में मेयर, नगर आयुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय निर्माण व मरम्मत पर करोड़ो रुपय कोरोना काल के दौरान किया गया।  सरकार मितव्ययता के नाम पर कर्मचारियों के वेतन भत्तों में कटौती के साथ नई भर्ती पर रोक लगा चुकी है।इसलिये उत्तराखंड क्रान्ति दल सरकार को चेतावनी देते हुए स्पष्ट करना चाहता है कि अगर राज्य सरकार तीसरे विधानसभा भवन का निर्माण रायपुर देहरादून करता है तो इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई के लिये तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *