नए विस भवन बनाने का निर्णय गलत : शैलेन्द्र
देहरादून। उक्रांद के बाद पहाड़ी पार्टी ने भी देहरादून में नए विस भवन बनाने का विरोध किया है। पार्टी ने इस मुद्दे पर जनसहयोग से आरपार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है। उक्रांद के बाद पहाड़ी पार्टी ने भी देहरादून में नए विस भवन बनाने का खुलकर विरोध किया है।
पार्टी ने सरकार के इस निर्णय को जनभावनाओं के खिलाफ बताया है। पहाड़ी पार्टी के चौबट्टाखाल विस क्षेत्र के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार लगातार जनविरोधी फैसले लेकर जनता के ऊपर थोप रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले से ही दो विस भवन हैं, उसके बावजूद वह तीसरी विस भवन बनाने के लिये व्याकुल है। उन्होंने कहा कि दून में विस भवन होने के बावजूद एक और विस भवन बनाने का फैसला लेकर करोड़ों की फिजूलखर्ची कर रही है जो कि राज्यहित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता को बताए कि दून में जब विधानभवन पहले से है तो नया भवन बनाने की जरूरत क्यों पड़ रही है। रावत ने कहा कि पहाड़ी पार्टी सरकार के इस जनविरोधी फैसले का विरोध करती है।