बारिश ने मचाई तबाही, तीन महिलाएं बही
देहरादून/गोपेश्वर/नैनीताल/कोटद्वार। मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी आखिरकार सच साबित हुई। प्रदेश में भारी बारिश होने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया। नैनीताल जनपद मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर अल्मोड़ा रोड पर चमड़िया-लोहाली के पास तीन महिलाओं के कोसी नदी में डूबने की सूचना है। सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीमें नदी में महिलाओं की तलाश कर रही हैं। एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है। मसूरी में भारी बारिश के चलते बस स्टैंड के पास पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आकर तीन कार बुरीतरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वही चमोली जनपद मेंं भी बारिश के चलते भारी नुकसान का अनुमान है। लंगासु में पहाड़ी से आय मलबा की चपेट में आकर एक जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गई। कर्णप्रयाग के जेटी सुनाली गांव की ओर से आने वाले नाले से काश्तकारों के खेत, खलियान बह गये । सिमली के टटासु व धारडूंगरी गांव में लोगो के घरों में मलबा घुसने से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है । वही जनपद पौड़ी में भारी बारिश के चलते भारी नुकसान का अनुमान है। क्षेत्र में भारी बारिश सत्तीचौड-निंबूचौड़ सम्पर्क मार्ग के साथ कई खेत बह गए हैं। जमरगडी गांव में बादल फटने से गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुलिया, खेत और फलदार पेड़ बह गये। ग्राम प्रधान ने बताया गांव के ऊपरी हिस्से में बादल फटा और पानी और मलबा गांव के बीच में आ गया। अचानक बादल फटने से लोग दहशत में आ गये। लोगों ने इधर-उधर भागकर जान बचाई।