अनुमति लेने के बावजूद मुकदमा दर्ज़ करना समझ से परे: रविन्द्र

उत्तराखंड के हित में सदैव करते रहेंगे धरने प्रदर्शनः आप
देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि उनके द्वारा किए गए धरने प्रदर्शन पर पुलिस ने एक सोची समझी साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया  है।  जबकि प्रदर्शन की अनुमति के लिए सिटी मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र देने के साथ ही एसपी सिटी को पत्र फॉरवर्ड किया और  खुद एसपी सिटी ऑफिस जाकर प्रार्थना पत्र  कार्यालय में देकर आए। उसके बाद  वहीं से एसपी सिटी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। एसपी सिटी द्वारा मामले को लेकर उन्हें आश्वस्त किया गया। इतना कुछ करने के बावजूद मुकदमा दर्ज करना समझ से परे है। आनन्द ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने किसके दबाव में आकर  मुकदमा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रवक्ता होने के  कारण सभी नियमों का पालन किया गया।
इसकी  सूचना  एसपी ट्रैफिक को भी दी गई । उन्होंने कहा कि यह सब जानबूझकर किया जा रहा है जिससे आम आदमी पार्टी की प्रतिष्ठा खराब हो। उन्होंने कहा कि पार्टी  इस प्रकार के मुकदमों से डरने वाली नहीं हैं, जनहित में यदि ऐसे मुकदमे होते हैं तो होते रहे। उ मामले को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल  सोमवार को एसपी सिटी से मिलेगा  और मामले को लेकर उनसे वार्ता करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *