गुलदार ने मां की गोद से बच्चे को छीनकर मार डाला

नैनीताल। जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर पिथौरागढ़ मार्ग पर पेटशाल के पास दोपहर तीन बजे घर के बरामदे में माँ की गोद मे खेल रहे बच्चे को गुलदार झपट्टा मारकर ले गया। शोर मचाने पर ग्रामीणों ने तुरंत गुलदार के पीछे दौड़ लगाई तो उन्हें सर विहीन बालिका का शव मिला । घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुुआ है।
जानकारी के अनुसार डुुंगरी के उडल गांव में दीपक व हेमा मेहरा दो बच्चों के साथ रहते हैं। सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे हेमा अपने बच्चे को बरामदे में गोद में लेकर बैठी थी, तभी घात लगाकर बैठा गुलदार उसकी गोद से बच्चे को छीनकर ले गया। बाद में बच्चे का क्षत-विक्षत शव घर से करीब 300 मीटर दूर मिला।