सीबीएसई की तर्ज पर पास होंगे उत्तराखण्ड के छात्र
देहरादून । उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम तरी लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिन कनटेनमेंट जोन में बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। व कोरोना के कारण जो स्टूडेंट परीक्षा नहीं दे पाए थे। उन छात्रों को सीबीएसई की तर्ज पर औसत नंबरों के हिसाब से उतीर्ण कर दिया जाएगा।। जिसके लिए बोर्ड ने उत्तराखंड शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि बोर्ड के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। बोर्ड ने जो प्रस्ताव भेजा है उसके तहत शासन ने हामी भरी तो 500 ऐसे छात्रों को ऐवरेज मार्क दिए जाएंगे, जिनकी परीक्षा कोराना वायरस की वजह से छूट गई थी। बाताया जा रहा है एवरेज मार्क 3 विषयों के नम्बरों के आकलन पर दिए जाएंगे। इसी के आधार पर परिणाम तैयार किया जाएगा।