खाई में गिरी कार, दो की मौत

देहरादून/टिहरी। घनसाली क्षेत्र के अंतर्गत डांगी-मूलगढ़ मोटर मार्ग पर डांगी के पास एक बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर कार के खाई में गिरने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि कार की चपेट में आए बुजुर्ग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दो जुलाई को ही यह नई कार खरीदी थी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे के डांगी के क्विडांग तोक निवासी कनक पाल सिंह बंगारी व उनकी पत्नी सुमति देवी अपने घर से कार में सवार होकर बाजार की तरफ जा रहे थे। कार कनक पाल चला रहा था, कार चलाते समय उनके ही गांव के बुजुर्ग कमल सिंह सड़क पर पैदल चल रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित कार ने सड़क पर चल रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी और उसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई। जिसमें कनक पाल की पत्नी सुमति देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल बुजुर्ग कमल सिंह और कनक पाल को ग्रामीण और पुलिस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी लाया गया है। जहां पर बुजुर्ग कमल सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि कनक पाल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। डांगी गांव में कनक पाल मुक्त महाविद्यालय केंद्र संचालित करता है और उसकी पत्नी घनसाली में कंप्यूटर सेंटर व जनसेवा केंद्र चलाती थी। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि कनक पाल ने अभी दो जुलाई को ही नई कार खरीदी थी। अभी कार का नंबर भी नहीं आया था।