बारिश से मकान ध्वस्त, तीन की मौत

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट में तेज बारिश के चलते एक मकान जमीदोंज हो गया। हादसे में तीन लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई। और दो लोग बुरी तरह घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात द्वाराहाट के बिंता क्षेत्र के तैलमनारी गांव में भारी बारिश के चलते एक मकान भरभराकर गिर गया। हादसे में रमेश राम उसकी पत्नी चंद्रा देवी (35), बेटी कमला (17) व पिंकी (12) मलबे में दब गए । आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुँचे और प्रशासन को सूचना देने के साथ ही राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से राहत बचाव कार्य किया । हादसे में चंद्रा और कमला की मौत हो गई जबकि पिंकी ने रानीखेत अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया । हादसे में रमेश राम और उसका बेटा बाल-बाल बच गए। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने पीड़ित परिवार को राशि मुहैया कराने की बात कही गई है।