कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित

हरिद्वार। बीएचईएल हरिद्वार ने एक बार फिर कोरोना मरीजों की देखभाल में दिन.रात लगे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा सफाई कर्मचारियों को ष्कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया। नीलगिरी अतिथि गृह में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक (हीप) संजय गुलाटी ने सभी कोरोना वारियर्स को स्मृति चिन्ह भेंटकर अपना आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संजय गुलाटी ने कहा कि ऐसी बेहद कठिन परिस्थितियों में चैबीसों घंटे कोरोना मरीजों की देखभाल में लगे हुए डाक्टर, नर्स आदि की कर्तव्य परायणता अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि ष्कोरोना वारियर्स के प्रति आदर एवं स्नेह व्यक्त कर हम इस मुश्किल समय में उनके आत्मबल को और बढ़ा सकते हैं। गुलाटी ने डा मैडेलीन केरकेट्टा तथा उनकी टीम द्वारा अपने कार्य के प्रति दिखाए गए समर्पण को भी सराहा। सम्मानित कोरोना वारियर्स ने कहा कि जन मानस से मिलने वाला यह स्नेह ही हमारी वास्तविक शक्ति है जिससे हम अपने कर्तव्य को पूरी निष्ठा से निभा पाते हैं। इस अवसर पर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस के बवेजा, बीएचईएल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डा सुरजीत दास, बीएचईएल कोविड हेल्थ सेन्टर के नोडल अधिकारी डा आईएम सिंघल सहित कुछ वरिष्ठ अधिकारीए चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य एवं ष्कोरोना वारियर्स आदि उपस्थित थे।