आधी अधूरी जानकारी से हुई फजीहत
सहायक अभियंता को बिना तैयारी के आने पर बैठक से किया बाहर
पौड़ी। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में आधी अधूरी तैयारी के साथ बैठक में आने पर प्रभारी डीएम ने पेयजल श्रीनगर के सहायक अभियंता को बैठक कक्ष से बाहर कर दिया। साथ ही पुष्ट सूचना लाने के निर्देश भी दिए। चेतावनी दी कि भविष्य में आधी अधूरी सूचना के साथ आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विकास भवन सभागार पौड़ी में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक में प्रभारी डीएम सीडीओ हिमांशु खुराना ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना लक्ष्य है।
कहा कि आगामी चार वर्षों में जिले के 3135 राजस्व गांवों के प्रत्येक परिवार को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के तहत 1 लाख 28 हजार 515 परिवारों को पेयजल कनेक्शन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत अभी तक 6 हजार 984 परिवारों को कनेक्शन से जोड़ लिया गया है। बताया कि वर्ष 2020-21 के तहत 21 हजार 160 परिवारों को पेयजल कनेक्शन प्रदान किए जाने का लक्ष्य है। कहा कि योजना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी पेयजल निगम, जल संस्थान व स्वजल को प्रदान की गई है। उन्होंने ब्लाक स्तर पर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यक्रम की कार्य प्रगति की जानकारी भी ली। परियोजना प्रबंधक स्वजल दीपक रावत ने मिशन की कार्ययोजना पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रभारी डीएम हिमांशु खुराना ने बैठक में अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे पेयजल निगम श्रीनगर के सहायक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उन्हें सभागार से बाहर कर पुष्ट सूचनाएं लेकर बैठक में आने के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ वेद प्रकाश, सीएओ देवेन्द्र राणा, एसीएमओ डा. जीएस तालियान, पीसी गौतम, सतेंद्र कुमार गुप्ता, एलपी रमोला, एसडीओ राजेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।