लाकडाउन का उठाया फायदा, स्कूल की जमीन पर किया कब्जा

टिहरी। ग्राम पंचायत बालमा के ग्रामीणों ने ग्राम सभा व स्कूल के प्रांगण की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत डीएम से की। उन्होंने डीएम से उक्त भूमि से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई। चंबा ब्लॉक के ग्राम सभा बालमा-कोटी की प्रधान शैला नेगी के नेतृत्व में ग्रामीण ने डीएम शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम सभा के भेतन नामे तोक में बने प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मोहन लाल नामक व्यक्ति ने लॉकडाउन के दौरान अवैध रुप से कब्जा कर दिया। विद्यालय के बच्चों तथा ग्रामीणों के रास्ते को भी बंद कर दिया, जिससे स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त व्यक्ति स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के साथ गाली-गलोज भी करता है, जिससे ग्रामीण और बच्चों में डर का मौहोल बना है। ग्रामीणों ने डीएम से विद्यालय के प्रांगण पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के साथ उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में केसरी देवी, महावीर, सरिता नेगी, विमला देवी, कमल सिंह, प्रीतम नेगी, भीमदास, रमेश लाल, जोगेन्द्र लाल, ज्योति, बंसती नेगी, विक्रम सिंह, गुड्ड देवी, ध्यान सिंह, दर्मियान सिंह नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *