यात्रियों का दल कैलाश के लिए रवाना
जनमंच टुडे। पिथौरागढ़। आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा के लिए आज तीसरा दल काठगोदाम से रवाना हुआ। यह दल कैंची धाम होते हुए जागेश्वर धाम के दर्शन करने के बाद पिथौरागढ़ पहुंचेगा। इस दल में कुल यात्री 35 है, जिसमें 13 पुरुष और 22 महिला यात्री है। वहीं पिथौरागढ़ की जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता तैयारिया की है। उन्होंने बताया कि गुंजी में चिकित्सा दल तैनात करने के साथ ही अस्थाई थाना खोल दिया गया है, साथ ही एसडीआरएफ टीम को भी तैनात कर दिया गया है। जिलाधिकारी रीना जोशी ने बताया कि इस बार आदि कैलाश यात्रा में काफी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 2 से 3 हजार यात्री आदि कैलाश के दर्शन कर चुके हैं। वहीं हर रोज लगभग 300 से 400 लोग इनर लाइन पास के लिए आवेदन कर रहे हैं।