क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाला गिरफ्तार

खटीमा। उधमसिंहनगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर राजकीय जनजाति छात्रावास से समीर नाम का एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने फरार युवक समीर पर आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा कर लिया है। पुलिस ने काफी तलाश करने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया।
खटीमा के राजकीय जनजाति छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर से युवक के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया। तलाश में लगी पुलिस टीम ने बीती देर रात युवक गिरफ्तार कर लिया। क्वारंटाइन सेंटर से भागने वाला युवक समीर 29 जून को मुंबई से आया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे जनजाति आईटीआई छात्रावास में क्वारंटाइन किया। मगर समीर क्वारंटाइन की अवधि पूरी होने से पहले भी यहां से फरार हो गया। क्वारंटाइन सेंटर के नोडल अधिकारी राजीव कुमार सोलंकी ने मामले की सूचना जिले के उच्च अधिकारियों को दी। वहीं, खटीमा कोतवाली में भी फरार युवक समीर के खिलाफ तहरीर दी गयी। जिस पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने युवक समीर के खिलाफ धारा 188, 269, 270 सहित आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005ध् 51 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। फिलहाल फरार समीर को पुलिन ने आईटीआई छात्रावास क्वारंटाइन सेंटर वापस भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *