धूमधाम से मनाया बसंत उत्सव

देहरादून। बृह्पतिवार देहरादून शहर के प्रतिष्ठित संस्थान,” फिजिक्स प्लेनेट” के प्रांगण में विद्यादायनी मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना बहुत धूमधाम से की गई! शिशक एवं छात्र एवं छात्राओं का उत्साह एवं उमंग उत्कर्ष स्थिति में था! पूरा वातावरण मां सरस्वती की जयकारा एवं मंत्रोच्चारण से भक्तिमय हो गया था
    उक्त अवसर पर जेईई मैंस में सफल छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया! पुरस्कार वितरण संस्थान के प्रबंध निदेशक एवं विभागाध्यक्ष (फिजिक्स) रवि सिंह एवं संस्थान के निदेशक एवं विभागाध्यक्ष (गणित)  विनोद कुमार मिश्रा, छात्र- छात्राओं, अभिभावक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ
  इसअवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक रवि सिंह ने कहा कि यह संस्थान विगत कुछ वर्षों में ही मेडिकल एवं इंजीनियरिंग दोनों में केवल फिजिक्स में बहुत शानदार रिजल्ट दिया है, पर इस साल से फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी सभी विषयों की पढ़ाई स्कूल के साथ साथ प्रतियोगी प्रक्षायो के लिए कराई जाएगी! साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे यहां रिकॉर्डेड वीडियो लेक्चर सभी क्लास का उपलब्ध रहता है ताकि अगर किसी छात्र का वर्ग किसी कारणवश छूट जाए तो वह उसे सुनकर पूरे वर्ग के लेक्चर को समझ सके! एक एक छात्र के साथ जुटकर यहां उनके डाउट का समाधान किया जाता है! प्रतिदिन एवं साप्ताहिक उनकी परीक्षाएं प्रतियोगिता परीक्षा की तरह ली जाती है! और अभिभावक को भी इसकी सूचना दी जाती है साथ ही महीने में एक दिन अभिभावक के साथ मीटिंग भी की जाती है ताकि बच्चे की दिक्कतों को दूर की जा सके एवं उसका सर्वांगीण विकास हो सके! यह कार्यक्रम विगत वर्षो से मेरे यहां संपादित किया जा रहा है, जो हमारी सफलता का मूलमंत्र है। संस्थान के निदेशक बिनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि यहां सभी शिक्षक मिलकर कमजोर विद्यार्थी का काउंसलिंग बराबर करते रहते है ताकि उनका उत्साह ना टूटे और ना उनका विषय के प्रति अनुराग बना रहे सभी विद्यार्थी के रिजल्ट का एनालाईसिस बहुत ही बारीकी से हमलोग करते है एवं  उसमे कैसे सुधार किया जा सकता है इसपर बहुत जोर डालते है हमारे संस्थान में शैक्षणिक माहौल बनाए रखने के लिए बीच बीच में अलग अलग विषयों पर बच्चो के बीच क्विज भी कराया जाता है जिसमें बच्चे उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेते है! साथ ही हमारे यहां एक समृद्ध पुस्तकालय एवं पढ़ने की भी उत्तम व्यवस्था है!
   उक्त अवसर पर संस्थान की और से श्री राहुल सिंह ( डायरेक्टर- एडमिन), श्री नरेश कुमार ( असिस्टेंट डायरेक्टर), श्री   हरीश त्रिपाठी ( विभागाध्यक्ष बायोलॉजी), श्री बृजमोहन ( फिजिक्स फैकल्टी) एवं मिस गुंजन (ऑफिस असिस्टेंट) की गरिमामई उपस्थिति थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *