एनएसयूआई का निशंक के खिलाफ प्रदर्शन
कोटद्वार। एनएसयूआई ने कोरोना काल मे पेपर कराने के विरोध मेंं मानव केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का पुतला फूंका और सितंबर माह में पेपर कराने के का विरोध किया। एनएसयूआई के जिला महासचिव सौरव पाण्डेय ने सितम्बर माह के अंत में परीक्षा कराने के विश्वविद्यालयों को दिये गये निर्देश के विरोध किया और समाजिक दूरी का पालन करते हुए पुतला दहन किया। इस अवसर पर सौरव पाण्डेय ने कहा कि मंत्रालय द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसमें सभी विश्वविद्यालयों को 30 सितंबर तक सभी महाविद्यालय को अंतिम वर्ष के सभी छात्रों की परीक्षा कराने के निर्देश दिए गये हैं, जबकि प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किए जाने के निर्देश दिए गए है। वर्तमान में पीजी कॉलेज को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। जहां अभी तक बहुत अधिक संख्या में कोरोना पॉजीटीव के केस पाए गए है। जिससे की सभी छात्र-छात्राओं की जान खतरेे में पड़ जाएगी। पाण्डेय ने कहा कि, प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की तरह अंतिम वर्ष और बीएड के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और पिछले सेमेस्टर के आधार पर प्रमोट किया जाये।