वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुख-चैनः बृजप्रकाश गुप्ता
हरिद्वार। भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस पंचपुरी शाखा द्वारा गोविंदपुरी रानीपुर मोड़ पार्क में वृक्षारोपण करके मनाया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष बृजप्रकाश गुप्ता ने कहा कि वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुखचैन हैद्य इसे लगाओ जीवन का एक महत्वपूर्ण संदेश हैद्य मानव सभ्यता के उदय के आरंभिक समय में वह वनों में वृक्षों पर या उनसे ढकी कन्दराओं में ही रहा करता था। प्रांतीय कोषाध्यक्ष जे के मोंगा ने कहा कि आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योगदृधंधों की बाढ़ से आती जा रही है। इनसे धुआं, तरह-तरह के विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फेल कर हमारे पर्यावरण में भर जाती है। पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं। यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए। भारत विकास परिषद पंचपुरी शाखा के सचिव डॉ ऊधम सिंह ने कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है वृक्ष अगर ना हो तो सरोवर (नदियां ) में ना ही जल से भरी रहेंगी और ना ही सरिता ही कल कल ध्वनि से प्रभावित होंगी वृक्षों की जड़ों से वर्षा ऋतु का जल धरती के अंक में पोहचता है, यही जल स्त्रोतों में गमन करके हमें अपर जल राशि प्रदान करता है वृक्षारोपण मानव समाज का सांस्कृतिक दायित्व भी है, क्योंकि वृक्षारोपण हमारे जीवन को सुखी संतुलित बनाए रखता है। वृक्षारोपण हमारे जीवन में राहत और सुखचैन प्रदान करता है। इस अवसर पर डॉ हेमवती नन्दन, प्रो एल पी पुरोहित, डॉ महेंद्र असवाल, डॉ विपिन शर्मा, द्विजेन्द्र पंत, डॉ पंकज कौशिक, डॉ राकेश भूटियानी, डॉ शिव कुमार चैहान, संजीव मिश्रा इत्यादि उपस्थित रहे।