बेहतरीन शिक्षा के लिए योगदान दें शिक्षक: पांडे
ऊखीमठ। शिक्षा, खेल व संस्कृति मंत्री अरविंद पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड में ऐसे दो सभी सुविधाओं से युक्त उत्कृष्ट विधालय खोले जाएंगे जो सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त होगा और उनमें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कराया जायेगा।
कहा कि मेरा लक्ष्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित यह 190 उत्कृष्ट विधालय अगले सत्र से शुरू होंगे। इस पुनीत कार्य के लिए अस्कोट से आराकोट की यात्रा की जा रही है। आदर्श इन्टर कालेज में हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जनता व अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने शिक्षकों का आवाह्न करते हुए कहा कि सभी के योगदान से विधालयी शिक्षा में निरंतर सुधार आ रहा है तथा इस शिक्षा व्यवस्था को आने वाली पीढ़ी के हाथों में सौंपने से पूर्व और अधिक सुधार की जरूरत है। उन्होंने विकासखंड स्तर पर दो विधालयों के चयन करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के सुझाव मांगने के निर्देश शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये! उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लाक डाउन को उन्होंने भी पहली बार देखा है और भविष्य के लिए बहुत अनुभव प्राप्त किया है। कहा कि वैश्विक महामारी के समय पहाडों के बजाय मैदानी क्षेत्रों में अधिक परेशानियां रही है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिफल प्रकृति और पर्यावरण के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए जो मानव के अस्तित्व एवं विकास का आधार है।
!उन्होंने कहा कि हमें खाली पड़े भूभाग पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन सुरक्षित रखना होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर खेल मैदान निर्माण के लिए आकणन तैयार करने के निर्देश खेल विभाग के अधिकारियों को दिये। पूर्व विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि शिक्षा मंत्री के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार आ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरादेई शाह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने में हर देशवासी का अहम योगदान रहा है! भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि अनलांक में भी सावधानी बरतनी की जरूरत है! क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्वेता पाण्डेय ने कहा कि प्रवासियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार सराहनीय कार्य कर रहीं है। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा ने कहा कि स्वच्छता से ही सम्पूर्ण बीमारियों से निपटा जा सकता है! इस मौके पर कनिष्ठ प्रमुख शैलेन्द्र सिंह कोटवाल, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष शुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, गजपाल रावत, अंजना रावत, दर्शनी पंवार, गजेन्द्र चौधरी, ए डी एम राम शरण शर्मा, जिला शिक्षा अधिक माध्यमिक एल एस दानू, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मैठाणी, वरुण अग्रवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार, प्रधानाचार्य वी पी किमोठी, रघुवीर पुष्वाण,गजेन्द्र करासी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।