शराब के नशे में धुत्त चालक ने 4 को रौंदा, 3 की मौत
जनमंच टुडे। नई टिहरी। टिहरी जनपद के बौराड़ी में नशे में धुत्त कार ड्राइवर ने 4 लोगों पर कार चढ़ा दी। हादसे में एक दस वर्षीय बालिका, सात वर्षीय बालकऔर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार रविंद्र नेगी की पत्नी रीना नेगी(34) परिजनों के साथ टहलने के लिए निकली थी। इसी दौरान सायं 7 बजे के करीब डीडी मोटर्स बौराडी के पास एक बेलगाम कार यूके 9-09970 ने चार लोगों को कुचल दिया। कार की चपेट में आकर दो बच्चे व एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय बालक जख्मी हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। कार चालक नशे में धुत्त मिला। चालक की पहचान देवी प्रसाद चमोली के रूप में हुई है। हादसे में रीना नेगी(34) , अवीनता( 7 ) अग्रिमा( 10 ) की मौत हो गई।