उत्तराखंड का जांबाज लद्दाख में शहीद

जनमंच टुडे डेस्क। लद्दाख के न्योमा-चुशूल इलाके में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास श्योक नदी का जलस्तर बढ़ने से 29 जून तड़के 3 बजे लद्दाख में सेना का T-72 टैंक हादसे का शिकार हो गया। हादसे में जवान रिसालदार MRK रेड्डी, दफादार भूपेंद्र नेगी, लांस दफादार अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान और नागराज पी शहीद हो गए।  पौड़ी  के विकासखंड पाबौ के बिशल्ड गांव निवासी भूपेंद्र सिंह नेगी  भी इस घटना में शहीद हो गए। भूपेंद्र सिंह नेगी अपने पीछे 3 बच्चों ,पत्नी और पिता को छोड़ गए हैं।  भूपेंद्र 3 बहनों का इकलौता भाई था।  भूपेंद्र के मां की पहले ही मौत हो चुकी है। बुजुर्ग पिता अपनी बहू और 3 पोते-पोतियों के साथ देहरादून में रहते हैं। भूपेंद्र की पत्नी वही एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *