मेरिटेशन क्लासेस की समयावधि में आठ गुना बढ़ोतरी दर्ज
देहरादून। कोविड-19 की वजह से हुए लॉकडाउन ने भारत में एडुटेक क्षेत्र के विकास को काफी बढ़ावा दिया है। मेरिटनेशन एडुटेक जगत के प्रमुख संस्थान होने के साथ-साथ आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड (जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले देश के अग्रणी संस्थान, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड की एक सहायक कंपनी है) का अभिन्न अंग है, जिसने जून 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव क्लासेस के उपयोग की समयावधि में आठ गुना वृद्धि दर्ज की है। मेरिटेशन प्लेटफॉर्म पर 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए उपलब्ध प्रश्नपत्रों के अभ्यास में भी पांच गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
मार्च 2020 को समाप्त तिमाही तथा जून 2020 को समाप्त हुई तिमाही के आंकड़ों की तुलना के आधार पर, छात्रों द्वारा इसके उपयोग में प्रतिशत वृद्धि की गणना की गई है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, उपयोग किए गए लाइव मिनटों में से 85ः समयावधि का इस्तेमाल विज्ञान और गणित विषयों के अध्ययन के लिए किया गया, जबकि लाइव क्लासेस की 70ः समयावधि का उपयोग छठी से दसवीं कक्षा के छात्रों द्वारा किया गया। मेरिटनेशन की लाइव क्लासेस के उपयोग में बड़े पैमाने पर वृद्धि में योगदान देने वाले राज्यों में बिहार एवं झारखंड (13 गुना वृद्धि) सबसे आगे हैं, जबकि इसके बाद आंध्र प्रदेश (10 गुना वृद्धि), असम एवं त्रिपुरा (9 गुना वृद्धि), राजस्थान (9 गुना वृद्धि), तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं कर्नाटक (8 गुना वृद्धि) में बढ़ोतरी दर्ज की गई। एडुटेक जगत के इस प्रमुख संस्थान ने भारत के बाहर, मध्य-पूर्व में भी 10 गुना वृद्धि दर्ज की। इस शानदार प्रगति पर टिप्पणी करते हुए आकाश एडुटेक प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ नरसिम्हा जयकुमार ने कहारू कोविड-19 के बड़े पैमाने पर फैलने की वजह से पढ़ाई-लिखाई में आई बाधाओं को देखते हुए, छात्रों ने बड़ी संख्या में वर्चुअल लर्निंग को अपनाना शुरू कर दिया है। हर दिन हम से जुड़ने वाले छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे यह स्पष्ट रूप से पता चलता है कि हमारे पढ़ाई के तरीके एवं हमारे द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे पाठ्यक्रमों से हमारे छात्रों को लाभ मिल रहा है। हम इनोवेशन करना जारी रखेंगे और नए-नए कोर्स की शुरुआत करते रहेंगे, ताकि छात्रों को अपने घरों में सुरक्षित रहकर पढ़ाई करने में मदद मिल सके।