बारिश से उफान पर आई नदियां
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते गंगा सहित प्रदेश के अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। नदियों का जल स्तर बढ़ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है। वही बागेश्वर में भारी बारिश के चलते सरयू गोमती नदी के साथ ही सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरे मानसून काल में सतर्क रहने के साथ ही निर्देश दिए कि मौसम पूर्वानुमान को लेकर एडवाइजरी जारी की जाती है जिसकी सूचना जनता को विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों से तुरंत दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को परस्पर समन्वय बनाते हुए आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्य करने को कहा। जनपद में लगातार हो रही वर्षा के कारण रेखीय विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने सड़क, विद्युत, संचार सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को मय संसाधन सहित अलर्ट मोड पर रहने को कहा ताकि किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सकें और संभावित जोखिम की तीव्रता को कम किया जा सके।