आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

जनमंच टुडे। हल्द्वानी । नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद अजय भट्ट ने आज विभागीय अधिकारियों के साथ हल्द्वानी शहर में अलग अलग आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द व्यवस्था दुरस्त करने एवं आम जनता को कोई परेशानी ना हो उसके लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए । सांसद अजय भट्ट ने आज हल्द्वानी पहुंचने पर सर्वप्रथम तिकोनिया चौराहे से वर्कशॉप लाइन में भारी बरसात के चलते धंस चुकी सड़क का निरीक्षण किया , जिस पर सिंचाई विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द ह्यूम पाइप डालकर मजबूत भरान कर सड़क निर्माण करने के निर्देश दिए हैं । रेलवे स्टेशन के पास भी सड़क के धंसाव की समस्या को तत्काल ठीक करने के निर्देश सांसद अजय भट्ट ने मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए हैं । इसके बाद सांसद अजय भट्ट प्रेमपुर लोसज्ञानी क्षेत्र में रकसिया नाले के पानी से हो रहे नुकसान एवं भू कटाव से काश्तकारों को हो रहे नुकसान का जायजा लेने पहुंचे ,बरसाती नाले के पानी को जंगल की ओर मोड़ने की 30 करोड़ की योजना पर कार्य गतिमान है । सांसद अजय भट्ट ने भारी बरसात के दौरान प्रेमपुर लोसज्ञानी क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी ना हो उसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारी को लाइनअप रहने को कहा , आबादी क्षेत्र में पानी के घुसने पर स्थानीय जनता को तत्काल मदद एवं राहत पहुंचाने को कहा , यातायात बाधित ना हो उसके लिए बरसात के पानी को जंगल की ओर मोड़ने का प्रयास जेसीबी के द्वारा फौरी राहत के तौर पर करने कों कहा है , साथ ही योजना पर काम कर रही संस्था को बरसात रुकते ही जल्द से जल्द बरसात के पानी को जंगल की ओर चैनलाइज करने को कहा है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े । रकसिया नाले में अत्यधिक पानी आने की स्तिथि से निपटने के लिए योजना पर काम कर रही संस्था से एक जेसीबी हर समय मौके पर तैनात रखने के निर्देश दिए हैं ।सांसद अजय भट्ट ने सिटी मेजिस्ट्रेट , उपजिलाधिकारी , लोक निर्माण विभाग , सिंचाई विभाग , एडीबी, एवं शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों को बरसात के मौसम में अलर्ट मोड में रहने एवं आपदा ग्रस्त क्षेत्र में तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *