मंगलौर विधानसभा उपचुनाव मतदान की सभी तैयारियां पूरी
जनमंच टुडे। हरिद्वार। मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बुधवार को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार को रौशनाबाद स्थित जिला मुख्यालय से सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। मतदान के दौरान मौसम खलनायक ना बने इसके लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा के 8 मतदान केंद्रों पर विशेष इंतजाम किए हैं, यहीं नहीं मतदान की लाईन में लगी मतदाताओं को बारिश से बचाने के लिए भी तैयारियां की गई हैं। मतदान शुरू होने से पहले सभी पीठासीन अधिकारी को मॉक पोल करने की हिदायत दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटी मंगलौर विधानसभा सीट काफी संवेदनशील है लिहाजा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले उन्हें निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान की हिदायत दी गई।