आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद
जनमंच टुडे। देहरादून। जम्मू में कठुआ जिले के बिलावर तहसील में बड़नोटा के बरनूड इलाके में भारतीय सेना के गश्ती वाहन पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गये। ये सभी जवान उत्तराखंड के थे पांच जवानों के शहादत पर विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों ने शोक जताया है और रणबांकुरों को सलामी दी। हमले में “22 गढ़वाल राइफल्स” के जनपद टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर विकासखंड के थातीडागर निवासी “राइफलमैन आदर्श नेगी(26) शहीद हो गए।
कुछ समय पहले उनके चचेरे भाई मेजर प्रणय नेगी भी शहीद हुए थे। विकासखंड जाखणीधार चौंडखंडोगी निवासी “नायक विनोद सिंह भंडारी (33), भी आतंकी हमले में शहीद हो गए। रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के कांडा भरदार निवासी “नायब सूबेदार आनन्द सिंह रावत (41),भी इस घटना में शहीद हो गए। पौड़ी जिले के विकासखंड रिखणीखाल के बरखेत पापड़ीनौंदन निवासी “हवलदार कमल सिंह” एवं पौड़ी जिले के डोबरिया धामदार निवासी “राइफलमैन अनुज नेगी” भी इस आतंकी हमले में शहीद हो गए। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धाम ने कहा, कठुआ, जम्मू कश्मीर में हुए कायराना आतंकी हमले के दौरान उत्तराखंड के पांच वीर जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है, क्योंकि हमने भाई और बेटा खोया है। हमारे रणबांकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कहा कि मां भारती की रक्षा करते हुए आतंकवाद के विरुद्ध आपका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि सैन्यभूमि उत्तराखंड वीर सैनिकों को जन्म देने वाली भूमि है। यहां के जवानों ने सदैव मां भारती की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देकर अपने राष्ट्रधर्म का निर्वह्न किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी क़ीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।