शहीदों को दी हजारों लोगों ने अंतिम विदाई
देहरादून। जम्मू के कठुआ में आतंकवादियों के हमले में शहीद हुए देहरादून जिले के भानियावाला के जवान विनोद सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ गंगा तट स्थित पूर्णानंद घाट पर अंतिम विदाई दी गई। हजारों लोग शहीद के अंतिम विदाई में शामिल हुए। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद को पुष्पचक्र अर्पित की। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जम्मू के कठुआ जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए अनुज नेगी और कमल सिंह का आज उनके पैतृक घाटों में पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। कल शाम दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर सेना के दो अलग अलग हेलीकॉप्टर से कोटद्वार पहुंचाया गया । शवों को सुरक्षित रखने के लिए , राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के मोर्चरी में रखा गया ।
आज सुबह लगभग साढ़े छह बजे दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर सेना के वाहन से उनके गांव पहुंचाया गया। कमल सिंह के घर में वह अकेला भाई था । घर में उनकी 92 वृद्ध दादी और 72 वर्षीय माता तथा पत्नी और दो मासूम बेटियां हैं । ग्रामीण भगत सिंह नेगी ने बताया कि कमल जब लगभग चार साल का था तो , अचानक उसके पिता की मौत हो गई ।
कमल सिंह का अन्तिम संस्कार उनके पैतृक घाट मंदाल नदी के तट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया गया । इस अवसर पर गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट सेंटर लैंसडाउन के कमांडेंट विनोद सिंह नेगी ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रतिनिधित्व के रूप में क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत ने पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। पुलिस प्रशासन की ओर से जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह और पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम लैंसडाउन शालिनी मौर्य ने श्रद्धांजलि दी ।
वहीं दूसरी डोबरिया के रहने वाले अनुज नेगी का अंतिम संस्कार मंदाल नदी के तट पर टांडा महादेव मंदिर के निकट पैतृक घाट पर पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया गया। अनुज नेगी को मुखाग्नि उसके पिता भारत सिंह नेगी ने दी ।टिहरी गढ़वाल के कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी शहीद राइफलमैन आदर्श नेगी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज अलकनंदा नदी के बासापाणी घाट मलेथा में अंतिम विदाई दी। इस दौरान विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी, डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, परिजन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी योगेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्यों द्वारा वीर जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सैनिकों की टुकड़ी ने सलामी देकर शहीद आदर्श नेगी को अंतिम विदाई दी। सनी के बड़े भाई अभिषेक ने शहीद को मुखाग्नि दी। क्षेत्रीय विधायक ने शहीद आदर्श नेगी के गांव में परिजनों से मिले।