राज्यवासियों के बनेंगे परिवार पहचान पत्र
जनमंच टुडे। देहरादून। राज्य में परिवार पहचान पत्र बनाये जाएंगे। परिवार पहचान पत्र का उद्देश्य प्रत्येक परिवार के लिए एक विशिष्ट पहचान के साथ परिवारों का सत्यापित, प्रमाणिक और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है। इसे मौजूदा केंद्रीय और राज्य सरकार की सेवाओं और लाभों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए वित्त व्यय समिति ने 20 करोड़ की धनराशि मंजूर की है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की विशेष आईडी से जाति व अन्य प्रमाण पत्र तुरंत जारी हो सकेंगे। पहचान पत्र की सहायता से गहन विश्लेषण और सत्यापन के जरिये विभिन्न सेवाओं का गलत तरीके से लाभ ले रहे लोगों की पहचान की जा सकेगी। मुख्य सचिव ने कहा कि परिवार पहचान पत्र आवासीय पते के प्रमाण के रूप में काम करेगा।