बदरीनाथ और मंगलौर उप चुनाव की मतगणना कल
जनमंच टुडे।देहरादून। चमोली जिले की बदरीनाथ और हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद कल मतगणना की जाएगी। बदरीनाथ सीट पर चार और हरिद्वार सीट पर छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मतगणना से पहले सभी ई.वी.एम मशीनों को त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा गया है और सी॰सी॰टी॰वी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चमोली में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में सुबह 8 बजे से मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई है। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 7 टेबल लगाई गई है। साढ़े आठ बजे से ईवीएम मतो की गणना शुरू की जाएगी।