गंगा समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
जनमंच टुडे। अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में आज जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए निर्देशों के क्रम में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के लिए जहां भी एसटीपी प्रस्तावित किए गए हैं, उनका सर्वे कराकर उनकी डीपीआर जल्द से जल्द तैयार की जाए। उन्होंने जिले में गंदी नालियों के मैपिंग कार्य के लिए सर्वेक्षण के निर्देश जल निगम के अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इसमें बजट की आवश्यकता हो तो बजट की मांग जिला गंगा सुरक्षा समिति के अन्तर्गत की जाये। उन्होंने जिला परियोजना अधिकारी को निर्देश दिये कि नदी किनारे ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कितनी बसावट है इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाये। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जो गांव नदी किनारे बसे हुए हैं, उनमें यह सुनिश्चित हो कि ग्रामीण नदियों में कूड़ा न डालें।