लघु व्यापारियों की समस्याओं को लेकर किया विचार-विमर्श
हरिद्वार। राज्य पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत राज्य फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापित करने की प्रक्रिया को अमल में लाते हुए नगर निगम आयुक्त नरेंद्र भंडारी के निर्देशन में अनलॉक अवधि के चलते हुए प्रथम रूप से चंडी घाट, रेलवे रोड, बेल वाला स्थित मॉडल वेंडिंग जोन के रूप में स्थापना की प्रक्रिया को गतिमान करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में बेलवाला स्थित वेंडिंग जोन में सामाजिक दूरी के साथ रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों के साथ गहन से चर्चा की। गहन से चर्चा के दौरान वेंडिंग जोन स्थापन के कार्य देख रही किरण सॉफ्टवेयर सलूशन, नई दिल्ली के प्रबंधक अभय कुमार सिंह, उत्तराखंड प्रभारी दिनेश गिरी, नगर निगम के वरिष्ठ लिपिक वेदपाल सिंह के संयुक्त निरक्षण के दौरान रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के वेंडिंग जोन स्थापन की प्रक्रिया व योजना का अनुबंधित शर्तों के साथ आगामी कार्रवाई के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा केंद्र व राज्य सरकार के संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन हॉकिंग जोन में स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। कोविड-19 की महामारी व लॉकडाउन अवधि के दौरान भारत वर्ष के रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारी काफी प्रभावित हुए है जिनको पुनः आत्मनिर्भर बनाते हुए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ बैंको से लोन दिलाकर राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत पुनः स्वरोजगार के अवसर प्रदान की जाने की प्रक्रिया गतिमान है।
इस अवसर पर वेंडिंग जोन में (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के स्थापन की क्षमता का निरक्षण कर रहे किरण सॉफ्टवेयर सलूशन (नई दिल्ली) के प्रबंधक अभय कुमार सिंह ने कहा हमारी कंपनी द्वारा प्रथम रूप से देहरादून में 06 नं. पुलिया पर वेंडिंग जोन के रूप में (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापित किया जा चुका है। इस अवसर पर बेलवाला स्थित वेंडिंग जोन में उपस्थित रहे लघु व्यापारियों में मनोज मंडल, जयसिंह बिष्ट, छोटेलाल शर्मा, मोहनलाल, राजकुमार कश्यप, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप, ओमप्रकाश कालियान, श्यामजीत, मोतीराम, बालकिशन कश्यप, वीरेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, प्रभात चैधरी, विजय गुप्ता, गौरव चैहान, मंजू देवी, सुमित्रा देवी, प्रमोद जाटव आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।