कोरोना का बढ़ता जाल, संक्रमितों की संख्या हुई 3417
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को दो स्वास्थ्य कर्मियों समेत कोरोना संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए। आज मिले मामलों में सबसे ज्यादा 21 मामले देहरादून जिले में मिले हैं। जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3417 हो गई है। एक्टिव केस केवल 623 हैं। वहीं 2718 मरीज सही हो चुके हैं। आज अल्मोड़ा, चमोली और हरिद्वार में तीन, चमोली और रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में दो, ऊधमसिंह नगर में 14 व देहरादून में सबसे ज्यादा 21 केस मिले हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को दून में दुकानें, बाजार और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़ बाकी सब खुला रहेगा। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्टोर, डेयरी, गैस एजेंसी, टिफिन सर्विस, लाइसेंसधारक मीट-मछली की दुकानें, औद्योगिक इकाइयां और अस्पतालों की ओपीडी खुली रहेगी। बेकरी और होम डिलीवरी सेवा भी संचालित होंगी। विक्रम,ऑटो, सिटीबसें भी चलेंगी। लोग मॉर्निंग वॉक भी कर सकेंगे। निर्माण कार्य एवं औद्योगिक इकाइयों भी संचालित होंगी। डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के बाजार, सहसपुर व सेलाकुई के बाजार अब बुधवार को बंद रहेंगे। पहले डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र के बाजार की साप्ताहिक बंदी रविवार थी, जबकि सहसपुर और सेलाकुई क्षेत्र के बाजारों की साप्ताहिक बंदी शनिवार रखी गई थी। रविवार को नगर निगम क्षेत्र देहरादून, छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमेंटटाउन तथा त्यूनी क्षेत्र के बाजार बंद रहेंगे। नगर निगम ऋषिकेश में साप्ताहिक बंदी बृहस्पतिवार, मसूरी नगर पालिका तथा चकराता क्षेत्र के बाजार बुधवार को बंद रखे जाएंगे। रविवार को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत की ओर से वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा।