बीइंग भगीरथ ने चलाया सीड बाॅल अभियान
हरिद्वार। बीइंग भगीरथ के तत्वाधान में कनखल स्थित आद्य शक्ति महाकाली घाट सीड बाॅल अभियान चलाया गया। अभियान की प्रभारी मधु भाटिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गंगा किनारे जामुन, आम, नींबू व अन्य फलदार प्रजाति के पौधों के बीज रोपे। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से कार्यकर्ताओं ने जामुन, आम, नींबू आदि फलदार प्रजाति के बीज को मिट्टी के गोलों में भरकर गंगा में फेंका गया।
मिट्टी के गोलों में भरे बीज जमकर पौधे बन जाएंगे। उन्होंने बताया कि अपर मेलाधिकारी ललित नारायण मिश्र ने उन्हें सीड बाॅल अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पूरे मानसून में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। सीड बाॅल अभियान के तहत फलदार पौधों का रोपण होने से पर्यावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। ओमशरण गुप्ता ने कहा कि धर्मनगरी को हराभरा बनाने के लिए सभी को प्रयास करने चाहिए। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल अपनी बौद्धिक क्षमताओं से पार्को, गंगा घाटों पर नए आयाम स्थापित करने का काम कर रहे हैं। पार्को का सौन्दर्यकरण इनके द्वारा किया जा रहा है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलती है। अधिक से अधिक गंगा घाटों पर पौधे होंगे तो प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालु भी गंगा घाटों पर अच्छा महसूस करेंगे। सीड बाॅल अभियान में गौरव, शुभांग, नमन, हिमांशु, शुभम, मधु भाटिया, जनक सहगल, नीरज, रूचिता उपाध्याय, संतोष कुमार साहू, ओमशरण गुप्ता, विनोद, विनीत, नवल, अंकित शर्मा, शिवम अरोड़ा आदि शामिल रहे।