प्रदेश में मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की मौत

जनमंच टुडे। देहरादून । राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश से 11 लोगों की जान ले ली है, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार (31 जुलाई) को हरिद्वार जनपद के रुड़की तहसील अंतर्गत डेरा बस्ती में भारी बारिश से एक मकान ढह गया और उसमें दबकर चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। वहीं रुड़की बस स्टेशन पर करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। उधर, टिहरी जनपद के घनसाली तहसील अंतर्गत नौताड़ गदेरा जखनियाली में बादल फटने से एक होटल बह गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई। चमोली जनपद के गैरसैण तहसील अंतर्गत रोयडा कुलखेत (बेलचैरी) गांव में मलबा आने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई। देहरादून के आर्डिनेंस फैक्टरी के निकट नाले में बहने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अर्जुन सिंह राणा (55) पुत्र सैन सिंह निवासी तुनवाला रायपुर देहरादून व सुंदर सिंह (35) के रूप में हुई है। इधर, नैनीताल में नाले के तेज बहाव में रिजवान (07) पुत्र हसनैन की बहने की सूचना है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं रुद्रप्रयाग में केदारनाथ मार्ग पर भीमबली चैकी से 70 मीटर आगे मार्ग क्षतिग्रस्त होने से 450 यात्रियों को जीएवीएन व पुलिस चैकी में सुरक्षित ठहराया गया है। हेलीकॉप्टर से 200 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया है। शेष 250 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *