कुमाऊनी गढ़वाली के लोकगायक दयाशंकर फुलारा का निधन
जनमंच टुडे। कोटद्वार। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध कुमाऊनी गढ़वाली के लोकगायक दयाशंकर फुलारा आकस्मिक निधन से सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़े संगठनों व संस्कृति प्रेमियों में शोक की लहर फैल गई। बताते चलें कि दिवंगत दयाशंकर फुलारा आकाशवाणी और दूरदर्शन के बेहतरीन लोकगायकों में विशेष स्थान रखते थे। कुमाऊनी गढ़वाली के अतिरिक्त फुलारा को भक्ति गीत,भजन और जागरण के लिए भी जाना जाता है। कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर में सुंदरकांड गाने के लिए उन्हें कोटद्वार सहित यूपी, हरियाणा, दिल्ली व मध्य प्रदेश के हनुमान भक्त विशेष तौर पर आमंत्रित करते थे। फुलारा केवल लोकगायक ही नहीं कुमाऊं की रामलीला के भी बेहतरीन कलाकार रहे, उनके सीता के अभिनय को लोग आज भी याद रखते हैं। यही नहीं फुलारा कोटद्वार के विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों में भी बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाते थे।