सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को घुड़सवार पुलिस, पीएसी,आर्म्ड पुलिस मैदान में
देहरादून। हनुमान चौक क्षेत्र को अब पूरी तरह से वनवे कर दिया गया है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए घुड़सवार पुलिस, पीएसी और आर्म्ड पुलिस को मैदान में उतार दिया गया है। सोमवार सुबह पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के बीच हुई बैठक के बाद हनुमान चौक क्षेत्र में चौपहिया वाहनों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। हनुमान चौक में प्रवेश करने वाले वाहन भंडारी चौक से वापस जाएंगे। इसी तरह मोती बाजार तिराहे से भी वनवे व्यवस्था की गई है। केवल दुपहिया वाहनों को ही बाजार में चलने की अनुमति मिलेगी। व्यापारी भी अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अपने वाहन खड़े नहीं कर सकेंगे। केवल ग्राहकों की गाड़ियां ही बाजार में खड़ी होंगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सख्ती से कराया जाएगा और इसमें व्यापारी भी पूरी तरह से सहयोग करेंगे। देहरादून में काफी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसी के मद्देनजर प्रशासन समीक्षा कर रहा है कि कहां पर गड़बड़ हो रही है। विशेषकर हनुमान चौक और आसपास के बाजारों में पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की खबरें मिल रही थी, जिसके बाद से पुलिस ने अपना पूरा फोकस इन बाजारों पर किया और उसके बाद यह निर्णय लिया गया।