स्कूल भवनों के लिए धनराशि स्वीकृत
देहरादून। उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग जिले में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के भवन निर्माण के लिये नाबार्ड ने 83 करोड़ की धनराशि मंजूरी दी है और 22 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है।विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग जिले में संचालित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के अपने भवन होंगे। इन दोनों विद्यालयों के भवन निर्माण एवं अन्य सुविधाओं के लिये नाबार्ड ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत कुल 83 करोड 95 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। जिसमें राजीव गांधी नवोदय विद्यालय रूद्रप्रयाग के लिये 44 करोड़ 86 लाख और उत्तरकाशी के लिए 39 करोड़ 8 लाख की धनराशि दी गई है। श्री रावत ने बताया कि नाबार्ड से वित्तीय स्वीकृति के बाद शासन से दोनों स्कूलों के लिये 22 करोड़ 66 लाख की धनराशि की पहली किस्त जारी कर दी गई है। जिसमें 12 करोड़ 11 लाख रूद्रप्रयाग के लिए जबकी 10 करोड़ 55 लाख की धनराशि उत्तरकाशी राजीव नवोदय विद्यालय के लिए अवमुक्त की गई है जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है।