रुद्रप्रयाग डिग्री कॉलेज में युवा संसद कार्यक्रम आयोजित
रुद्रप्रयाग। राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें युवा संसद का गठन कर छात्र-छात्राओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। संसद में सत्र का संचालन, प्रोटेम स्पीकर का चयन, राष्ट्रपति का अभिषाषण, प्रश्नकाल और शून्यकाल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य डा. आशुतोष त्रिपाठी ने युवाओं को संसदीय परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि, महाविद्यालय स्तर पर भी संसद के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी हो, इसके लिए यह पहल की गई है। एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीकांत नौटियाल ने कहा कि युवा संसद का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को लोकतंत्र में संसद की भूमिका से अवगत कराना है। एनएसएस सह संयोजक डा. जय श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवाओं को देश और लोकतंत्र को समझने में आसानी होगी। डा. सुनीता असवाल और डा. अंजिता पांडेय ने युवा सांसदों की वेशभूषा एवं साज सज्जा पर कार्य किया। इस अवसर पर युवा संसद का गठन किया गया, जिसमें मनमोहन सिंह, प्रिया, खुशी, संदेश, कुलदीप, अरविंद्र सिंह, आदर्श, अरविंद कुमार, आकाश, मुस्कान, हिमानी कोठियाल, नलिनी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।