प्रधानमंत्री जन धन योजना के आज 10 वर्ष पूरे हुए
देहरादून। प्रधानमंत्री जन धन योजना के आज 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। योजना के तहत अब तक 53 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा चुकी है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी है और इस योजना को सफल बनाने वालों को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जन धन योजना ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों को सम्मान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। योजना के तहत खोले गये कुल खातों में से 55 प्रतिशत खाते महिलाओं द्वारा खोले गए हैं।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत प्रदेश में भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के बैंक खाते खोले गए हैं। इसी क्रम में बागेश्वर जिले में करीब 42 हजार खाते खोले जा चुके हैं। इस योजना का लाभ उठा रहे लाभार्थी केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से खुश हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी जनधन योजना ने समाज के ऐसे वर्ग तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाई हैं जो अब तक इन सेवाओं से वंचित थे। जनधन योजना के लाभार्थी शेखर चंद्र का कहना है कि बैंक में खाता खुलने से अब सरकारी योजनाओं का लाभ उनके खाते में आसानी से समय पर पहुंच रहा है।