एनपीए वसूली के लिए पुलिस की मदद लेगा सहकारी बैंक
देहरादून। राज्य के सहकारी बैंकों में मोबाइल और इण्टरनेट बैंकिंग जैसी आधुनिक सुविधाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर ने यह भी कहा है कि बैंकों के खराब प्रदर्शन पर अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सहकारी बैंक में गंभीर बीमार शाखा प्रबंधकों और कर्मचारियों का प्रदर्शन ठीक नहीं होने पर उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। देहरादून के सहकारी बैंक के कैंप कार्यालय में हुई बैठक में श्री जावलकर ने कहा कि एनपीए वसूली में कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने एनपीए वसूली के लिए पुलिस की मदद लेने को कहा। बैठक में सचिव जावलकर ने सरकारी कर्मचारियों और ग्राहकों कों बैंक में खाते खोलने के लिए आकर्षित अभियान शुरू करने के भी निर्देश दिए।