भाजपा प्रदेश प्रभारी सेल्फ क्वारंटीन होने से उनके कार्यक्रम रद्द
भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू के सेल्फ क्वारंटीन में होने से उनके सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द
देहरादून। भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू के सेल्फ क्वारंटीन में होने के कारण उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। वे क्वारंटीन की सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ देवेंद्र भसीन ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम जाजू दिल्ली से उत्तराखंड आने के बाद 12 जुलाई से सेल्फ क्वारंटीन में हैं। जाजू को उस दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजित महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लेना था और उसके बाद उनके उत्तराखंड प्रवास में अन्य कार्यक्रम भी थे। लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना काल में राज्य सरकार के नियमों का हवाला देते हुए उनसे क्वारंटीन में होने का अनुरोध किया, जिसे स्वीकार करते हुए वे सेल्फ क्वारंटीन में चले गए। वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि श्री जाजू के क्वारंटीन में होने के दृष्टिगत सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं और वे सभी नियमों का पालन करते हुए क्वारंटीन में हैं। वे नितांत निजी रूप में मंदिर में पूजा करने हरिद्वार गए थे। उन्होंने कहा कि श्री जाजू के क्वारंटीन होने पर यह साफ है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता भी नियमों का पालन करते हैं। जबकि कांग्रेस नेता जो इस मामले पर बयानबाजी कर रहे हैं आदतन लगातार नियमों को तोड़ते आ रहे हैं और वह भी सार्वजनिक रूप में। इससे जुड़ी गम्भीर बात यह है कि वे अपनी राजनीति के चक्कर में जनता के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। जो आपराधिक कृत्य है