मकान जमीदोंज, गर्भवती महिला समेत तीन की मौत
देहरादून। देहरादून के इंदिरा कालोनी में देर रात को एक मकान अचानक भरभराकर जमीदोंज हो गया। हादसे में घर मे सो रहीं माँ बेटी और एक अन्य गर्भवती महिला की मलबे में दबकर मौत हो गई। मकान गिरने की तेज आवाज से आसपास के लोगों की नींद टूट गई और घटना की सूचना प्रशासन को देने के साथ ही, बचाव कार्य में जुट गए। जानकारी के अनुसार देहरादून के इंदिरा कॉलोनी में देर रात एक बजे एक मकान अचानक ढह गया। हादसे में मां बेटी व गर्भवती महिला की मौत हो गई। जबकि एक लड़के एवं एक युवक को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि मकान पर बरसात के कारण पुश्ता गिर गया जिसके चलते यह हादसा हुआ । जब हादसा हुआ लोग गहरी नींद में थे। हादसे का शिकार बने वीरेंद्र देहरादून के एक निजी बैंक में काम करते हैं। हादसे के वक़्त वह ड्यूटी पर थे, जबकि पत्नी, बेटा एवं बेटी घर में सो रहे थे। हादसे में गर्भवती किरन पत्नी समीर चौहान, सृष्टि, उम्र 8 वर्ष, विमला देवी 37 वर्ष की मौत हो गई, जबकि समीर चौहान 30 वर्ष, कृष 10 वर्ष घायल हो गए। समाचार लिखे जाने तक एक का पता नही चल पाया है। घटना के दौरान मकान में कुल 6 लोग थे। जिस जगह पर हादसा हुआ वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले ही जिस मकान में हादसा हुआ है उसके पीछे प्लॉटिंग का काम चल रहा था जिसकी शिकायत पूर्व में ही पानी के ड्रेनेज को लेकर आला अफसरों को की गई थी लेकिन किसी ने भी पानी के ड्रेनेज की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह रहा कि मकान के ऊपर पुस्ता आकर मकान पर गिर गया और एक बड़े हादसे ने इसका रूप लिया।