सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी
नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून रीजन में 89.72% बच्चे पास हुए हैं। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं। इस साल 10वीं CBSE बोर्ड की परीक्षा में करीब 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 10वीं कक्षा में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले वर्ष 91.10 फीसदी बच्चे पास हुए थे। यानी पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष रिजल्ट में मामूली (0.36 फीसदी) बढ़ोतरी हुई हुई है। इस बार फिर दसवीं में लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल रिजल्ट में से 93.31% लड़कियां और 90.14% लड़के पास हुए हैं। केंद्रीय विद्यालयों का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा। केवीएस में 99.23 फीसदी बच्चे पास हुए। त्रिवेंद्रम, चेन्नई, बेंगल्लुरु और पुणे चार शीर्ष क्षेत्र हैं। त्रिवेन्द्रम में 99.28, चेन्नई में 98.95, बेंगलूरु में 98.23, पुणे में 98.05 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।