प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3785 पहुंची
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में 104 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3700 पार पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 52 मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 24, चंपावत और पौड़ी में एक-एक, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में सात, ऊधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में आठ संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में 3785 संक्रमित मरीज हो गए हैं। आज 81 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक प्रदेश में 2948 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 754 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 77.89 फीसदी है और डबलिंग रेट 32.86 दिन है। मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के लिए उत्तराखंड आने की अनुमति से फिलहाल इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि सरकार के पास विचार आ रहे हैं कि जो लोग कोविड फ्री हो चुके हैं उन्हें आने की अनुमति दे दी जाए। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़े हैं। इसलिए सरकार सोच विचार करके ही निर्णय लेगी।