हिरण मारने वालों को न्यायालय में पेश किया
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग के नागदेव रेंज में पौड़ी मुख्यालय के समीप गडोली में घुरड़ (हिरण) के मांस, खुर,खाल सहित गिरफ्तार दो लोगों को आज आज न्यायालय में पेश किया गया। गौतलब है कि पौड़ी से लगे गडोली क्षेत्र में घुरुड़ के शिकार करके की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घर में छापा मारा था। टीम को वहां से फ्रीज में रखा हिरण का लगभग पांच किलो मांस मिला था। साथ ही घर से घुरुड़ के खुर और खाल भी बरामद किये थे। प्रभागीय वनाधिकारी गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घर में फ्रिज से मांस के साथ ही खुर व खाल भी मिली। टीम ने आरोपी साजिद खान उर्फ राजीव और नेपाली मूल के तुला बहादुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि विजय दनोसी स्थानीय निवासी व प्रमोद भंडारी फरार हो गए। चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों की पुलिस तलाष कर रही है।