हर्षिल को सेब उत्पादन में अग्रणी बनाने के लिए मिलकर काम करें : राज्यपाल

उत्तरकाशी। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने उततरकाशी जिले के हर्षिल में आयोजित ‘वाईब्रेंट विलेज परिचर्चा सम्मेलन‘ में क्षेत्र को सेब उत्पादन में अग्रणी बनाने के लिए सबको मिलकर प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में साल-दर-साल तीर्थयात्रियों का आवागमन बढता जा रहा है। जिले में पर्यटन से संबंधित गतिविधियां भी बढती जा रही है। पर्यटकों को सुगमता मिले इसके लिए 25 से अधिक नए ट्रेक रूट विकसित करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र के नेलांग-जादुंग गांवों को आबाद करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए जादुंग में होम स्टे बनाने की योजना शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वाईब्रेंट विलेज योजना के तहत इस सीमांत क्षेत्र के गांवों को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है, ताकि यहां की जीवंतता एवं समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित रखा जा सके। राज्यपाल ने क्षेत्र की महिला समूहों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफलताएं अर्जित कर रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं सामथ््र्य और संभावनाओं से परिपूर्ण हैं और स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। राज्य के महिला समूहों का पिसा नमक दुनिया भर के विभिन्न हिस्सों में लोकप्रिय हो रहा है। राज्यपाल ने कहा कि महिला समूहों को अपने उत्पादन को बढाने के साथ ही उत्पादों की गुणवत्ता, पैकिंग व वैल्यू एडीशन पर अधिक ध्यान देना होगा, ताकि बाजार की प्रतिस्पद्र्धा में उनके उत्पाद टिक सकें और अधिकाधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सीमांत क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त किए जाने हेतु राज्यपाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के इन प्रयासों से सीमांत क्षेत्र के दस वाईब्रंेट गांवों को संवारने में मदद मिलेगी। जिलाधिकारी ने जादुंग में होमस्टे निर्माण की योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्यपाल के निर्देशानुसार इस सीमांत क्षेत्र में होमस्टे की योजना से अधिकाधिक लोगों को लाभन्वित करने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नेलांग-जादुंग घाटी के साथ ही समूचे हर्षिल क्षेत्र को विकसित करने और खेती-बागवानी व पर्यटन को बढावा देने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *