‘जंगल बचेंगे, तभी मानव बचेगा’
पौड़ी। उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिह रावत ने हरेला पर्व पर रांसी स्टेडियम के समीप वन पंचायत भूमि पर राज्य पुष्प बुरांस का पौधा रोपित किया। जनपदवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हमें अपने जंगलों को बचाना है। उन्होंने कहा कि अगर जंगल बचे रहेंगे तो मनुष्य बचा रहेगा। उन्होंने लोगों से चारा प्रजाति, फलदार पौधों का रोपण कर उनकी देखरेख करने की अपील की। इस मौके पर रावत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए, कहा कि मुुख्यमंत्री ने हरेला को एक जन पर्व का रूप दिया है। रावत ने कहा गांव-गांव के हर व्यक्त्ति को पौधरोपण कर उसकी बच्चों की तरह देखरेख व परवरिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धरती को हराभरा बनाकर ही मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सकता है। धन सिंंह ने कहा कि इस वर्ष प्रदेश भर में लगभग दो करोड़ पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मातबर सिंह रावत,ओ.पी.जुगरान समेत सभी जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।