मासूम को गुलदार ने बनाया निवाला
नई टिहरी। भिलंगना रेंज की हिंदाव पट्टी के पुरवाल गांव में गुलदार ने आज देर सायं करीब 6 बजे आंगन में बच्चों के साथ खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया। खोजबीन करने पर बच्चे का अधखाया शव घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर मिला। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने तुरंत गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है। सूत्रों के अनुसार बच्चा मां के साथ ननिहाल आया हुआ था।जानकारी के अनुसार अपर केमर पट्टी के बनगांव में अंकितलाल का तीन वर्षीय पुत्र राजकुमार अपनी मां के साथ नानी के घर आया हुआ था। आज वह अन्य बच्चों के साथ घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते, खेलते घर के पीछे चला गया। इसी दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे गुलदार ने उसे दबोच लिया। इसी दौरान उसकी नानी ने गुलदार का हमला होता देख शोर मचाया, लेकिन गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर भाग गया। इसके बाद ग्रामीणों ने गुलदार के पीछे दौड़ लगाई लेकिन उसका कोई पता नही चल पाया। काफी खोजबीन के पास घरसे लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर बच्चे का अधखाया शव मिला। सूचना पर मौके पर पहुँची वनविभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द ही गुलदार के ख़ौफ़ से निजात दिलाने की मांग की है। आपको बता दे की इससे पूर्व 22जुलाई को भी पुरवाल से सटे भोन गांव में भी गुलदार 9 वर्षीय बालिका को निवाला बना चुका है।