तीन अक्टूबर से शुरू होगी कांउसलिंग
देहरादून। केंद्र ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में एम.बी.बी.एस की 100 सीटों की अनुमति दे दी है। इन सीटों के लिए तीन अक्टूबर से कांउसलिंग शुरू की जाएगी। हरिद्वार जिले के मेडिकल काॅलेज के लिए तीन अक्टूबर से कांउसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि तीन महीने में मेडिकल कॉलेज पूरी तरह शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज हरिद्वार में बन रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल काॅलेज के निर्माण कार्यों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में डाॅक्टर रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के लिए एक हजार भर्तियां की जाएगी, जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी होगी। इन छात्रों के एडमिशन इसी वर्ष किए जाएंगे। छात्रों के रहने और अध्ययन कक्ष की व्यवस्था भी जल्द शुरू हो जाएगी।