मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम आयोजित
बागेश्वर। शिक्षा विभाग व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी कार्यालय में मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम के दूसरे सत्र में विकास खण्ड गरुड़ की बालिका इंटर कालेज पाये और पुरड़ा की बालिकाओं ने अधिकारियों से संवाद किया।
ग्रामीण अंचलों एवं दूर दराज की बालिकाओं में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के उदे्श्य से बागेश्वर जिले में जिलाधिकारी आशीष भटगांई के अभिनव ने 19 सितंबर से एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है। इसके तहत बालिकाओं से संवाद करने कर उनके लक्ष्य को सही दिशा दिखाने और उनकी जिज्ञासाओं के लिए विभिन्न विभागों की कार्यशैली तथा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी जानकारी साझा की जा रही है। दूसरे सत्र में आज बालिकाओं ने विकास भवन में संचालित विभागों और कलेक्ट्रेट के सभी अनुभागों की कार्यशैली देखी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बालिकाओं का हौसला बढ़ाते हुए उनसे वाद-संवाद किया और डर के आगे जीत है के मंत्र को साझा करते हुए उन्हें किसी भी परिस्थिति से लड़ने एवं निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेरा सपना-मेरा लक्ष्य कार्यक्रम के तहत जिले की सभी बालिकाएं अब बारी-बारी से एक्सपोजर विजिट में प्रतिभाग करेंगी। जिलाधिकारी ने बालिकाओं से कहा कि अपने सपनो को पूरा करने के लिए मेहनत के साथ साथ अनुशासन अनिवार्य है। खुद पर विश्वास करें,आपके लिए दुनियां में अनंत संभावनाएं भरी है। उन्होंने बालिकाओं से डॉक्टर शिक्षक, इंजीनियर क्षेत्र के अलावा कला,साहित्य, फाइन आर्ट्स,मीडिया,स्वरोजगार व अन्य क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएं बताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।