आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए हेली सेवा शुरू
देहरादून। श्रद्धालु 15 नवम्बर से हेलीकॉप्टर से आदि कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन कर सकेंगे। रुद्राक्ष एविएशन ने यहां के लिए हेलीसेवा की शुरुआत करने की घोषणा की है। इसके लिए राज्य सरकार और रुद्राक्ष एविएशन के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। श्रद्धालुओं को प्रति व्यक्ति 40,000 रुपये का भुगतान करना होगा।हेलीकॉप्टर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से 20 श्रद्धालुओं को लेकर आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए उड़ान भरेगा। इसे लेकर उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी और श्रद्धालु यात्रा के लिए बुकिंग करा सकेंगे।